जूनियर विश्व गोल्फ चैंपियनशिप विजेता

India’s Arjun Bhati wins Junior World Golf Championship
प्रश्न-जुलाई, 2019 में संपन्न जूनियर विश्व गोल्फ चैंपियनशिप, 2019 का खिताब किस भारतीय ने जीत लिया?
(a) शुभंकर मिश्रा
(b) अर्जुन भाटी
(c) शिवम डे
(d) श्रेयांश जैन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 18 जुलाई, 2019 एफसीजी कालवे जूनियर विश्व गोल्फ चैंपियनशिप, 2019 पॉम डेजर्ट, कैलिर्फोनिया (अमेरिका) में संपन्न हुई।
  • भारतीय गोल्फ अर्जुन भाटी ने ताइवान के जेरेमी चेन को हराकर तीसरी बार चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
  • जूनियर गोल्फ के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी गोल्फर ने तीसरी बार विश्व गोल्फ चैंपियनशिप अपने नाम की है।
  • अर्जुन ने इससे पूर्व वर्ष 2016, 2018 में यह खिताब जीता था।
  • इस टूर्नामेंट में 40 देशों के 637 गोल्फरों ने हिस्सा लिया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/golf/golf-news-indias-arjun-bhati-wins-junior-world-golf-championship/article28552947.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/off-the-field/noidas-arjun-bhati-wins-third-junior-golf-world-title/articleshow/70290136.cms

https://www.hindustantimes.com/other-sports/india-s-arjun-bhati-wins-junior-world-golf-championship/story-1ncLR7RzlmeqKG2mLztaQO.html