जियानलुइगी बुफोन

Buffon named UN Ambassador
प्रश्न-9 अक्टूबर, 2019 को प्रसिद्ध इतालवी फुटबॉलर जियानलुइगी बुफोन निम्न में से किसके‘सद्भावना राजदूत’ नामित हुए?
(a) संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम
(b) यूएनएचसीआर
(c) यूनेस्को
(d) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 9 अक्टूबर, 2019 को प्रसिद्ध इतालवी फुटबॉलर जियानलुइगी बुफोन (Gianluigi Buffon) संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (United Nations World Food Programe) के ‘सद्-भावना’ राजदूत नामित हुए। 
  • उल्लेखनीय है कि UNWFP रोम (इटली) स्थित एक एजेंसी है, जो संघर्षों और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित 90 मिलियन से अधिक लोगों को भोजन सहायता प्रदान करती हैं।
  • इन्हें फुटबॉल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरों में से एक माना जाता है।
  • उन्होंने इटली की राष्ट्रीय टीम के लिए 176 मैच खेले और उनमें से 80 मैचों में वे कप्तान रहे।

   लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.wfp.org/news/gianluigi-buffon-named-goodwill-ambassador-united-nations-world-food-programme

https://www.juventus.com/en/news/news/2019/gianluigi-buffon—goodwill-ambassador-of-the-united-nations-world-food-programme-.php

https://www.football-italia.net/145074/buffon-named-un-ambassador