चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला देश का पहला राज्य

प्रश्न-9 दिसंबर, 2018 को चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला देश का पहला राज्य कौन बना?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री पी. विजयन ने संयुक्त रूप से एयर इंडिया की उड़ान को हरी झंड़ी दिखाकर केरल में कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। (9 दिसंबर, 2018)
  • यह विमान 186 यात्रियों को लेकर अबुधाबी के लिए रवाना हुआ।
  • इसी के साथ केरल देश का पहले राज्य बन गया, जहां चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं।
  • केरल के अन्य तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कोझिकोड हैं।

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/kerala-first-state-to-have-4-international-airports/articleshow/67010801.cms
https://www.thehindubusinessline.com/economy/logistics/kerala-becomes-first-state-to-have-four-international-airports/article25703260.ece