चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन

Chandigarh receives affiliation from BCCI
प्रश्न-हाल ही में BCCI से मान्यता प्राप्त यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) सुनील कुमार
(b) विनय पंडित
(c) संजय टंडन
(d) पुनीत पुरोहित
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019के अंत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता दे दी।
  • इसके साथ ही 37वर्षों के संघर्ष के बाद यूटी क्रिकेट एसोसिएशन ने आखिरकार अलग क्रिकेट एसोसिएशन का दर्जा हासिल कर लिया।
  • वर्ष 1982 में स्थापित यूटी क्रिकेट एसोसिएशन अब 2019-20 सत्र से अपनी पहली घरेलू टीम मैदान पर उतारेगी।
  • इनमें अंडर-14,  अंडर-16, अंडर-19   क्रिकेट टीमें शामिल हैं।
  • यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन हैं।
  • इससे पहले चंडीगढ़ के क्रिकेटर को या तो चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (हरियाणा) से खेलना होता था या फिर चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (पंजाब) की टीम से।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Chandigarh-finally-gets-BCCI-affiliation&id=369224

https://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/after-40-years-chandigarh-cricket-team-to-take-guard/articleshow/70403155.cms