ग्लोबल पासपोर्ट पॉवर रैंक-2017

Global Passport Power Rank 2017

प्रश्न-अक्टूबर, 2017 में जारी ग्लोबल पासपोर्ट पॉवर रैंक-2017 में 51 वीजा फ्री स्कोर के साथ भारत 74वें स्थान पर रहा। इस सूची में पहला स्थान किसका है?
(a) जर्मनी
(b) सिंगापुर
(c) स्वीडन
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2017 को अंतरराष्ट्रीय वित्तीस एडवाइजरी फर्म आर्टन कैपिटल द्वारा ग्लोबल पासपोर्ट पॉवर रैंक-2017 जारी किया गया।
  • इस सूची में 51 वीजा फ्री स्कोर के साथ भारत 74वें स्थान पर रहा जबकि इससे पूर्व वह 46 वीजा फ्री स्कोर (वीएफएस) के साथ 78वें स्थान पर था।
  • इस सूची में 159 वीएफएस के साथ सिंगापुर पहले, 158 वीएफएस के साथ जर्मनी दूसरे एवं 157 वीएफएस के साथ स्वीडन तथा दक्षिण कोरिया संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
  • इसके पश्चात डेनमार्क, फिनलैंड, इटली, फ्रांस, स्पेन, नार्वे, जापान तथा यूनाइटेड किंगडम चौथे स्थान पर रहे।
  • इस सूची में 22 वीएफएस के साथ अफगानिस्तान सबसे नीचे 93वें स्थान पर रहा जबकि 26 वीएफएस के साथ पाकिस्तान तथा इराक 92वें स्थान पर रहे।
  • सीरिया तथा सोमालिया सूची में क्रमशः 91वें तथा 90वें स्थान पर रहे।
  • इस सूची में अन्य देशों की स्थिति इस प्रकार है-चीन (66वां स्थान), नेपाल एवं श्रीलंका (88वां स्थान), म्यांमार (83वां स्थान), अमेरिका (6वां स्थान) तथा रूस (40वां स्थान)
  • यह रैंकिंग संचलन की स्वतंत्रता तथा वीजा मुक्त यात्रा पर आधारित होती है।

संबंधित लिंक
https://www.passportindex.org/byRank.php
https://www.passportindex.org/byHistoric.php
http://edition.cnn.com/travel/article/global-passport-index-singapore/index.html