ग्लोबल न्यूट्रीशन रिपोर्ट, 2018

प्रश्न-हाल ही में जारी की गई ‘ग्लोबल न्यूट्रीशन रिपोर्ट, 2018’ के अनुसार भारत में दुनिया के-
(a) एक-तिहाई अविकसित (Stunted) बच्चे रहते हैं।
(b) दो-तिहाई अविकसित बच्चे रहते हैं।
(c) तीन-चौथाई अविकसित बच्चे रहते हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 नवंबर, 2018 को ग्लोबल न्यूट्रीशन रिपोर्ट, 2018’ प्रकाशित हुई।
  • दुनिया के 150.8 मिलियन अविकसित बच्चों में से लगभग 46.6 मिलियन बच्चे भारतीय हैं।
  • इस संदर्भ में नाइजीरिया एवं पाकिस्तान क्रमशः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आते हैं।
  • नाइजीरिया में 13.9 मिलियन और पाकिस्तान में 10.7 मिलियन बच्चे अविकसित हैं।
  • जबकि राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार 2005-06 में अविकसित बच्चों के तुलना में 2015-16 में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
  • वर्ष 2005-06 के दौरान जहां यह आंकड़ा 48 प्रतिशत था तो वहीं 2015-16 में यह घटकर 38.4 प्रतिशत रह गया।
  • ग्लोबल न्यूट्रीशन रिपोर्ट के अनुसार, भारत के सभी राज्यों में अविकसित बच्चों का अनुपात एक जैसा नहीं है।
  • भारत के 604 जिलों में से 239 जिलों में अविकसित बच्चों का प्रतिशत 40 प्रतिशत से अधिक है।
  • वहीं कुछ जिलों में ऐसे बच्चों की संख्या 12.4 प्रतिशत है, तो कुछ जिलों में अविकसित बच्चों की संख्या का प्रतिशत 65.1 भी है।

संबंधित लिंक…
https://globalnutritionreport.org/documents/352/2018_Global_Nutrition_Report.pdf
http://rchiips.org/nfhs/pdf/NFHS4/India.pdf