ग्लिट्समैन पुरस्कार, 2018

प्रश्न-हाल ही में हार्वर्ड केनेडी स्कूल (कैम्ब्रिज) द्वारा किसे ग्लिट्समैन पुरस्कार, 2018 से सम्मानित किया गया?
(a) मलाला युसूफजई
(b) निशा देसाई
(c) आकृति बिस्वाल
(d) नूरजहां खान
उत्तर(a)
संबंधित तथ्य

  • कैम्ब्रिज स्थित हार्वर्ड केनेडी स्कूल के सेंटर फॉर पब्लिक लीडरशिप द्वारा पाकिस्तान की मलाला युसूफजई को वर्ष 2018 के ग्लिट्समैन पुरस्कार (Gleitsman Award) से सम्मानित किया गया। (6 दिसंबर, 2018)
  • मलाला को यह पुरस्कार लड़कियों को 12 वर्ष की निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित शिक्षा दिलाने के लिए वैश्विक आंदोलन में अपने साहसी नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक…

https://cpl.hks.harvard.edu/gleitsman-international-activist-award