गोल (GOAL) का दूसरा चरण

Ministry of Tribal Affairs’ partners Niti Aayog and Facebook for Second Phase of Goal
प्रश्न-16 अक्टूबर, 2019 को जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने फेसबुक आधारित कार्यक्रम गोल (Goal-Going Online as Leaders) के दूसरे चरण की घोषणा की। दूसरे चरण में जनजातीय कार्य मंत्रालय और फेसबुक भारत के जनजातीय बहुल जिलों में कितनी युवा महिलाओं को डिजिटल रूप से परामर्श प्रदान करेंगे?
(a) 5,000
(b) 10,000
(c) 15,000
(d) 20,000
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 16 अक्टूबर, 2019 को जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने गोल (GOAL-Going Online as Leaders) के दूसरे चरण की घोषणा की।
  • यह कार्यक्रम फेसबुक द्वारा संचालित है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर की जनजातीय युवा महिलाओं को डिजिटल रूप से प्रशिक्षित और प्रोत्साहित करना तथा उनका मार्ग दर्शन करना है, जिससे वे अपने समुदायों के लिए ग्राम-स्तरीय डिजिटल युवा नेता बन सकें।
  • इस कार्यक्रम की शुरुआत मार्च, 2019 में की गई थी।
  • गोल (GOAL) के माध्यम वंचित युवा जनजातीय महिलाओं को डिजिटल और जीवन कौशल सीखने के लिए व्यापार, फैशन और कला क्षेत्रों के वरिष्ठ विशेषज्ञों से जोड़ा जाता है
  • कार्यक्रम के दूसरे चरण में जनजातीय कार्य मंत्रालय और फेसबुक भारत के जनजातीय बहुल जिलों में 5000 युवा महिलाओं को डिजिटल रूप से परामर्श प्रदान करेंगे।
  • दूसरे चरण के लिए मंत्रालय ने नीति आयोग और फेसबुक के साथ साझेदारी की है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193829