खाद्य सुरक्षा मित्र योजना

Dr. Harsh Vardhan launches Food Safety Mitra
प्रश्न-16 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खाद्य सुरक्षा मित्र योजना, ईट राइट जैकेट, ईट राइट झोला का शुभारंभ किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है।
(a) इसका शुभारंभ डॉ. हर्षवर्धन ने विश्व पोषण दिवस के अवसर पर किया।
(b) खाद्य सुरक्षा मित्र योजना का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना और ईट राइट इंडिया अभियान को व्यापक बनाना है।
(c) ईट राइट जैकेट एक स्मार्ट डिजाइन वाली जैकेट है, जिसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में काम
(d) ईट राइट झोला एक प्रकार से कपड़े का थैला है, जिसका पुनः उपयोग किया जा सकता है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 16 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में खाद्य सुरक्षा मित्र योजना (एफएसएम) का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना और ‘ईट राइट इंडिया’ अभियान को व्यापक बनाना है।
  • यह योजना छोटे एवं मझोले खाद्य व्यवसासियों के लिए खाद्य सुरक्षा कानूनों का पालन करने, लाइसेंस एवं पंजीकरण, स्वच्छता रेटिंग एवं प्रशिक्षण को सुविधाजनक बनाने में कारगर होगी।
  • इस योजना से विशेष रूप से खाद्य एवं पोषण की पृष्ठभूमि से जुड़े युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
  • खाद्य सुरक्षा मित्रों (एफएसएम) को भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा प्रशिक्षण एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
  • इस अवसर पर उन्होंने ईट राइट जैकैट, ईट राइट झोला का भी शुभारंभ किया।
  • ईट राइट जैकेट का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मियों (फील्ड स्टाफ) द्वारा किया जाएगा।
  • यह एक स्मार्ट डिजाइन वाली जैकेट हैं, जिसमें अनेक तकनीकी उपकरण जैसे कि टैबलेट, स्मार्ट फोन, क्यूआर कोड और पहचान करने एवं नजर रखने के लिए आरएफआईडी टैग को लगाया जा सकता है।
  • ईट राइट झोला एक प्रकार से कपड़े का थैला है, जिसे पुनः उपयोग में लाया जा सकता है।
  • भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने देश भर में कार्यरत घरेलू कामगारों को प्रशिक्षित करने हेतु कार्यक्रम शुरू करने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अधीनस्थ घरेलू कामगार क्षेत्र कौशल परिषद (DWSSC) के साथ साझेदारी की है।
  • इस साझेदारी के तहत पहले चरण में 1 लाख घरेलू कामगारों और घर-घर काम करने वाली महिलाओं को आरडब्ल्यूए के सहयोग डीडब्ल्यूएसएससी के प्रशिक्षण साझेदारों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • इस अवसर पर उपयोग में लाए जा चुके कुकिंग ऑयल को बायोडीजल में परिवर्तित करने और जिन्दगी के प्रथम 1000 दिनों में पोषण पर दो लघु फिल्में भी जारी की गई।
  • इन लघु फिल्मों में भारतीय क्रिकेट टीम के कपतान विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने भूमिका निभाई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ibef.org/news/dr-harsh-vardhan-launches-food-safety-mitra-fsm-scheme-for-strengthening-and-scaling-up-eat-right-india-movement

http://www.newsonair.nic.in/News?title=Govt-launches-Food-Safety-Mitra-Scheme&id=373025