क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 50 प्लस (50+) की औसत से रन बनाने वाला एकमात्र बल्लेबाज

Virat Kohli becomes only batsman to average over 50 across all formats
प्रश्न-18 सितंबर, 2019 को किस बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 50 प्लस (50+) की औसत से रन बनाने की उपलब्धि प्राप्त की?
(a) स्टिव स्मिथ
(b) ए बी डिविलियर्स
(c) विराट कोहली
(d) रोहित शर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 18 सितंबर, 2019 को भारत ने द. अफ्रीका को तीन टी-20 मैचों की शृंखला के दूसरे मैच (मोहाली) में 7 विकेट से पराजित किया।
  • इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 72 रन बनाए और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।
  • इस 72 रन की पारी के बाद कोहली का इंटरनेशनल टी-20 में औसत 50.85 का हो गया
  • इसी के साथ कोहली विश्व के एकमात्र बल्लेबाज बन गए, जिनका क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 50 प्लस (50+) औसत है।
  • विराट कोहली का कॅरियर (19 सितंबर, 2019 तक)
  • टेस्ट-79, रन-6749 तथा औसत-53.14
  • वनडे-239, रन-11520 तथा औसत-60.21
  • टी 20-71, रन-2441 तथा औसत-50.85
  • इस मैच के बाद विराट इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा रन (2441) बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
  • इस मामले में विराट ने रोहित शर्मा (2434) को पीछे छोड़ा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/virat-kohli-only-batsman-to-score-an-average-of-50-in-thetest-odi-and-t20-01644879.html?utm_expid=.YYfY3_SZRPiFZGHcA1W9Bw.0&utm_referrer=https%3A%2F%2Fwww.google.com%2F

http://hindi.catchnews.com/cricket-news-in-hindi/virat-kohli-average-50-plus-in-all-three-fromat-shahid-afridi-congratulate-173265.html

https://www.financialexpress.com/photos/business-gallery/786002/virat-kohli-becomes-only-batsman-to-average-over-50-across-all-formats-as-india-crush-sri-lanka-at-galle-see-pics/