कोपा अमेरिका, 2020 के सह- मेजबान देश

प्रश्न-15 मार्च, 2019 को फुटबॉल प्रतियोगिता कोपा-अमेरिका, 2020 के सह-मेजबान देशों की घोषणा की गई। वो दो देश कौन हैं?
(a) पेरू एवं ब्राजील
(b) कोलम्बिया एवं चिली
(c) अर्जेंटीना एवं कोलम्बिया
(d) वेनेजुएला एवं इक्वाडोर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ CONMEBOL ने एक बार फिर कोपा अमेरिका 2020 टूर्नामेंट की मेजबानी के संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रस्ताव को खारिज कर अस्थायी रूप से अर्जेंटीना और कोलंबिया को टूर्नामेंट की सह-मेजबानी हेतु चयनित किया है।
  • 13 फरवरी, 2019 को CONMEBOL की सत्तारूढ़ परिषद ने मेजबानी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मियामी में बैठक की।
  • CONMEBOL, जिसमें द. अमेरिका के 10 सदस्य संघ शामिल हैं ने कोपा अमेरिका, 2020 के संस्करण के लिए अर्जेंटीना और कोलंबिया के संयुक्त स्थानों के रूप में नामांकन स्वीकार किया था।
  • प्रतियोगिता का फाइनल अर्जेंटीना में खेला जाएगा अर्जेंटीना ने अंतिम बार वर्ष 2011 में जबकि कोलंबिया ने वर्ष 2001 में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.washingtontimes.com/news/2019/mar/13/argentina-colombia-set-to-co-host-copa-america-in-/
http://www.espn.in/football/copa-america/story/3799346/argentina-colombia-submit-bid-to-host-2020-copa-america