कोटिफ कप, 2019

प्रश्न-हाल ही में संपन्न फुटबॉल टूर्नामेंट कोटिफ कप, 2019 का खिताब किस टीम ने जीत लिया?
(a) रूस
(b) स्पेन
(c) अर्जेंटीना
(d) बहरीन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 अगस्त, 2019 को युवा पुरुष फुटबॉल टीमों का टूर्नामेंट कोटिफ कप (Cotif Cup) स्पेन में संपन्न हुआ।
  • टूर्नामेंट में 5 टीमों रूस, स्पेन, अर्जेंटीना, बहरीन और मारितानिया ने भाग लिया।
  • टूर्नामेंट के फाइनल में स्पेन U20 टीम ने रूस U20 टीम को 4-0 से पराजित कर तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
  • उधर वेलेंसिया में कोटिफ कप में भारतीय महिला फुटबॉल टीम के प्रदर्शन से प्रभावित टूर्नामेंट के अध्यक्ष ने भारतीय टीम को तीसरे स्थान के लिए विशेष ट्रॉफी प्रदान की।
  • टूर्नामेंट में यह भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
  • भारतीय महिला टीम को फेयर प्ले पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
  • भारतीय टीम ने कोटिफ कप में चार मैच खेले, जिनमें से दो जीते और दो हारे।
  • भारतीय महिला टीम की मुख्य कोच मेयमोल रॉकी थीं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/football/top-stories/cotif-cup-indian-womens-football-team-handed-special-trophy-in-spain/articleshow/70643706.cms
https://www.indiatoday.in/sports/football/story/indian-women-football-team-special-trophy-cotif-cup-spain-1580089-2019-08-12
http://ddnews.gov.in/sports/india-stun-argentina-u-20-cotif-cup-football-tourney