कैस सैयद

प्रश्न-13 अक्टूबर, 2019 को कैस सैयद किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए?
(a) तंजानिया
(b) जांबियां
(c) ट्यूनीशिया
(d) नाइजीरिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 15 अक्टूबर, 2019 को टयूनीशिया के प्रसिद्ध न्यायविद और पूर्व प्रोफेसर कैस सैयद (Kais Saied) ट्यूनीशिया के 6वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।
  • उन्होंने 72.71 प्रतिशत मतों के साथ ट्यूनीशिया का राष्ट्रपति चुनाव जीता।
  • उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी नबील करौई (Nabil Karoui) को मिले 1 मिलियन के मुकाबले 2.7 मिलियन वोट हासिल किए।
  • वह 23 अक्टूबर, 2019 को पदभार ग्रहण करेंगे।
  • इस पद पर वह मोहम्मद एन्नेसर (Mohamed Ennaceur) का स्थान लेंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/world/2019/oct/14/tunisia-election-exit-polls-point-to-landslide-win-for-robocop-kais-saied