‘केरल सरकार और एयरबस बिजलैब इंडिया के मध्य समझौता-ज्ञापन’

प्रश्न-हाल ही में केरल सरकार द्वारा तिरुवनंतपुरम में ‘ऐयरोस्पेस इनोवेशन सेंटर’ (Aerospace Innovation Centre) की स्थापना हेतु किस कंपनी के साथ समझौता-ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया है?
(a) एयरबस बिजलैव इंडिया (Airbus Bizlab India)
(b) एयर एशिया (Air Asia)
(c) जेट ऐयरवेज (Jet Airways)
(d) एयर डेक्कन (Air Deccan)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 नवंबर, 2018 को केरल सरकार ने राजधानी तिरुवनंतपुरम में ‘ऐयरोस्पेस इनोवेशन सेंटर’ (Aerospace Innova-tion Centre) की स्थापना हेतु ‘एयरबस बिजलैव इंडिया’ के साथ समझौता-ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है।
  • गौरतलब है कि ‘एयरबस बिजलैव इंडिया’ दुनिया की दिग्गज ऐयरोस्पेस कंपनी ‘एयरबस’ का एक हिस्सा है।
  • यह ‘इनोवेशन सेंटर’ ऐयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों पर केंद्रित स्टार्ट-अप (Start-up) की मदद के लिए सभी गतिविधियों की योजना बनाने और उन्हें निष्पादित करने के लिए नोडल बॉडी होगा।
  • इस समझौता-ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर एयरबस इंडिया एंड साउथ एशिया के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष आनंद ई स्टेनली (Anand E Stanley) और केरल स्टार्ट-अप मिशन (केएसयूएम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) साजी गोपीनाथ ने किया।
  • विशेषज्ञों के अनुसार, यह एक ऐतिहासिक समझौता है, जो एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों में नवाचारों और स्टार्ट-अप को पोषित करने हेतु केरल के प्रयास को प्रभावी सहायता देगा।

[धीरेंद्र त्रिपाठी ]

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/news/national/kerala/aerospace-innovation-centre-for-capital/article25528445.ece