केंद्रीय उत्पादन एवं सीमा शुल्क बोर्ड के नए सदस्य

R K Mahajan, Mahender Singh appointed CBEC members

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किन्हें केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) के नए सदस्य के रूप में नियुक्त किया?
(a) आर.के. महाजन और महेंद्र सिंह
(b) अजीत सेठ और कौशल सिंह
(c) अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं शबरी भट्टशाली
(d) राजेंद्र कुमार एवं बी.एन. सरना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 मई, 2017 को केंद्र सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आर.के. महाजन और महेंद्र सिंह को केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) के नए सदस्य के रूप में नियुक्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि देश में अप्रत्यक्ष करों के बारे में शीर्ष निर्णय लेने का कार्य केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ही करता है।
  • सीबीईसी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग का एक अंग है।
  • इसका कार्य सीबीईसी के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर की उगाही एवं संग्रहण संबंधी नीति का निर्माण करना, तस्करी को रोकना तथा सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क सेवाकर और स्वापक पदार्थों से संबंधित मामलों को देखना है।
  • वी.एन. सरना वर्तमान में सीबीईसी के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।

संबंधित लिंक
http://www.cbec.gov.in/htdocs-cbec/info-act/cbec/cbec
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/gst-r-k-mahajan-mahender-singh-appointed-cbec-members-117050900344_1.html
https://money.bhaskar.com/news/MON-ECN-POLI-r-k-mahajan-and-mahender-singh-appointed-cbec-members-business-news-hindi-5593797-NOR.html