कृषि एवं वानिकी पर चौथी आसियान-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक, 2018

Fourth ASEAN-India Ministerial Meeting on Agriculture & Forestry

प्रश्न-11-12 जनवरी, 2018 के मध्य कृषि एवं वानिकी पर चौथी मंत्रिस्तरीय बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) बैंकाक
(b) कोलंबो
(c) दोहा
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11-12 जनवरी, 2018 के मध्य कृषि एवं वानिकी पर चौथी आसियान-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक (4th Asean India Ministerial Meeting on Agriculture and Forestry) नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • इस बैठक की सह-अध्यक्षता थाइलैंड के कृषि एवं सहकारिता मंत्री ग्रिसड बूनराच एवं भारत सरकार के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा की गई।
  • उल्लेखनीय है कि कृषि एवं वानिकी पर पांचवे आसियान भारत मंत्रिस्तरीय बैठक वर्ष 2019 में ब्रूनेई दारूशलम में आयोजित होगी।

संबंधित लिंक
http://www.icar.org.in/content/4th-asean-india-ministerial-meeting-agriculture-and-forestry-begins-new-delhi-0
http://asean.org/the-fourth-asean-india-ministerial-meeting-on-agriculture-and-forestry/
http://ddnews.gov.in/national/fourth-asean-india-ministerial-meeting-agriculture-forestry-held-delhi