कालेधन और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन की जांच हेतु संसदीय समिति

प्रश्न-हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कालेधन और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन की जांच हेतु किसकी अध्यक्षता में संसदीय समिति का गठन किया?
(a) मल्लिकार्जुन खड़गे
(b) गुलाम नबी आजाद
(c) डॉ. मुरली मनोहर जोशी
(d) के.वी. थॉमस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 मई, 2018 को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कालेधन और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन की जांच हेतु एक 30 सदस्यीय संसदीय समिति का गठन किया।
  • वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी को इस संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • यह संसदीय समिति कालेधन और गैर-कानूनी धन पर ध्यान केंद्रित करेगी जो आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी की अवधि के दौरान वैध कर दिया गया था।
  • यह संसदीय समिति विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित 2018-19 के मुद्दों का अध्ययन करेगी।
  • साथ ही नाभिकीय संयंत्रों के लिए यूरेनियम आयात, खनन गतिविधियां एवं पर्यावरण, भारतीय डाकघरों के उन्नयन और देशभर में सूखे की स्थिति की भी समीक्षा करेगी।
  • इसके अलावा यह संसदीय समिति सशस्त्र सेनाओं की तैयारी, रक्षा उत्पादन एवं खरीद, प्रवर्तन निदेशालय की कार्यप्रणाली और काला धन वसूली, सार्वजनिक बैंकों के प्रदर्शन आदि की समीक्षा करेगी।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/par-panel-to-look-into-black-money-recovery-performance-of-public-sector-banks/articleshow/64114091.cms
https://thedispatch.co.in/parliamentary-panel-to-look-into-black-money-recovery-performance-of-public-sector-banks/