कर्लिंग वर्ल्ड कप-ग्रैंड फाइनल, 2018-19

curling world cup grand final

प्रश्न-12 मई, 2019 को बीजिंग में संपन्न कर्लिंग वर्ल्ड कप-ग्रैंड फाइनल, 2018-19 का महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्गों का खिताब किसने जीत लिया?
(a) कनाडा
(b) स्विट्जरलैंड
(c) नॉर्वे
(d) चीन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8-12 मई, 2019 के मध्य कर्लिंग वर्ल्ड कप-ग्रैंड फाइनल, 2018-19 प्रतियोगिता चीन के बीजिंग शहर में संपन्न हुई।
  • कनाडा ने महिला वर्ग में स्विट्जरलैंड और पुरुष वर्ग में चीन को पराजित कर दोनों ही वर्गों का खिताब जीत लिया।
  • महिला वर्ग के फाइनल में कनाडा की जेनिफर जोंस ने स्विट्जरलैंड की सिल्वाना तिरीनजोनी को एवं पुरुष वर्ग के फाइनल में कनाडा के केविन कोए ने चीन के जोउ कियांग को पराजित किया।
  • मिश्रित युगल स्पर्धा का खिताब नॉर्वे ने कनाडा की जोड़ी को पराजित कर जीता।
  • मिश्रित युगल के फाइनल में नॉर्वे की क्रिस्टीन स्कासलिएन ओर मैगनस नेड्रेगॉटेन की जोड़ी ने कनाडा की लौरा वॉकर और किर्क मुएरेस की जोड़ी को पराजित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thestar.com/sports/curling/2019/05/12/canadas-jennifer-jones-and-kevin-koe-win-curling-world-cup-grand-final.html
https://www.curlingworldcup.com/events/grand-final-beijing-chinas