ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड

प्रश्न-ओला ने वर्ष 2022 तक कितना ‘ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड’ जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) 4 मिलियन
(b) 5 मिलियन
(c) 10 मिलियन
(d) 12 मिलियन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 मई, 2019 को ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने एसबीआई के साथ साझेदारी में ‘ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड’ (Ola Money SBI Credit Card) लांच करने की घोषणा की।
  • यह कार्ड भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी वीजा द्वारा संचालित है।
  • ओला ने वर्ष 2022 तक 10 मिलियन ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • इस कार्ड पर ग्राहकों को कैशबैक और रिवार्ड भी प्राप्त होगा।
  • कैशबैक ओलामनी में क्रेडिट हो जाएगा जिसका उपयोग ओला राइड्स, उड़ान और होटल बुकिंग के समय किया जा सकता है।
  • इससे पूर्व 14 मई, 2019 को डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीऍम ने ग्लोबल बैंक सिटी के साथ साझेदारी में ‘पेटीएम फर्स्ट कार्ड’ नामक क्रेडिट कार्ड लांच करने की घोषणा की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.sbicard.com/sbi-card-en/assets/docs/pdf/who-we-are/news/2019/et-auto-ola-partners.pdf
https://economictimes.indiatimes.com/wealth/personal-finance-news/ola-money-sbi-credit-card-heres-what-is-on-offer/articleshow/69344745.cms