ओरेकल द्वारा ‘एएमएल एक्सप्रेस एडीसन’ के निर्माण की घोषणा

प्रश्न-बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी (MNC) ओरेकल द्वारा निर्मित ‘एएमएल एक्सप्रेस एडीसन’ उपकरण निम्नलिखित में से किस सेक्टर के लिए है?
(a) बैंकिंग
(b) रेलवे
(c) मिसाइल
(d) लड़ाकू विमान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 जून, 2019 को बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा छोटे और मध्यम आकार के बैंकों में धोखाधड़ी से निपटने के लिए एक नए उपकरण की घोषणा की गई।
  • इस उपकरण का नाम ‘एएमएल एक्सप्रेस एडीसन (AML Express Edition) है, जो मनीलॉन्ड्रिंग और आतंकवादी फंडिंग का पता लगाने, जांच और रिपोर्ट के लिए मंच प्रदान करता है।
  • विश्व के बड़े वित्तीय संस्थान ओरेकल एंटीमनी लॉन्ड्रिंग समाधान का उपयोग कर रहे हैं, परंतु यह उपकरण छोटे और मध्यम वित्तीय संस्थानों के लिए है।

ओरेकल कॉर्पोरेशन

  • यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंप्यूटर तकनीकी कंपनी है, जो कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उत्पादों के विकास और विपणन का कार्य करती है।
  • इसकी स्थापना जून, 1977 में लैरी एलीसन, बॉब खॉन और एड ओट्स द्वारा की गई थी। मुख्यालय रेडवुड सिटी, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.oracle.com/a/ocom/docs/industries/financial-services/anti-money-laundering-express-edition-brief.pdf
https://www.biia.com/oracle-launches-aml-express-toassist-smbs-in-aml-regulatory-compliance