ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन बनाने का कारनामा किया?
(a) रोहित शर्मा
(b) अजिंक्य रहाणे
(c) चेतेश्वर पुजारा
(d) विराट कोहली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा पार कर लिया। (8 दिसंबर, 2018)
  • इसी के साथ विराट ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
  • विराट ने यह उपलब्धि 9 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में हासिल की है।
  • विराट से पूर्व ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा मात्र तीन भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ही कर सके हैं।
  • विराट बतौर कप्तान विदेशी दौरों में दो हजार टेस्ट रन बनाने वाले प्रथम भारतीय और विश्व के पांचवें कप्तान हैं।
  • इस मामले में उनसे आगे कप्तानों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर और रिकी पोंटिंग, द. अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक के नाम हैं।
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध यह टेस्ट मैच 31 रनों से जीत लिया। (10 दिसंबर, 2018)
  • अपनी कप्तानी में टीम को दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत दिलाने वाले विराट कोहली पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं।
  • साथ ही यह पहला अवसर है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट शृंखला का पहला मैच जीता।

संबंधित लिंक…
https://sports.ndtv.com/australia-vs-india-2018-19/virat-kohli-becomes-fastest-indian-to-score-1-000-test-runs-in-australia-1959590