ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टोनी मान का निधन

Former Australia leg-spinner Tony Mann dies aged 74
प्रश्न-क्रिकेट इतिहास में रात्रि प्रहरी (Night Watchman) के रूप में भेजे जाने के बाद टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर थे-
(a) नसीम-उल-गनी (पाकिस्तान)
(b) टोनी मान (ऑस्ट्रेलिया)
(c) सैयद किरमानी (भारत)
(d) मार्क बुकर (साउथ अफ्रीका)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 15 नवंबर, 2019 को 74 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टोनी मान का पर्थ में निधन हो गया।
  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अग्न्याशयी कैंसर से पीड़ित थे।
  • इनका जन्म 8 नवंबर, 1945 को मिडिल स्वान, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था।
  • मान टोनी द्वारा 1977 से 1978 तक 4 टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें वे कई विकेट लिए।
  • वर्ष 1977 में पर्थ में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान टोनी मान नाइट वाचमैन के रूप में खेलते हुए टेस्ट इतिहास में शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने। ध्यातव्य है कि (खेल के इस प्रारूप में) शतक लगाने वाले प्रथम क्रिकेटर पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम-उल-गनी हैं।
  • जब एक अनुभवी बल्लेबाज दिन का खेल समाप्त होने के करीब अपना विकेट खो देता है तो बल्लेबाजी टीम आमतौर पर एक अनुभवहीन बल्लेबाज को बाकी ओवरों को खेलने हेतु भेजता है। ऐसे क्रिकेटर को रात्रि प्रहरी (Night Watchman) कहा जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य दूसरे दिन के खेल हेतु प्रतिष्ठित अनुभवी बल्लेबाज की रक्षा करने के लिए होता है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/cricket/former-australia-leg-spinner-tony-mann-dies-aged-74/article29981870.ece

https://www.espncricinfo.com/story/_/id/28081913/test-centurion-wristspinner-tony-mann-dies