एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज की अध्यक्षता

प्रश्न-3 सितंबर, 2019 को विभिन्न देशों की निर्वाचन संस्थाओं के वैश्विक संगठन एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज की अध्यक्षता आगामी 2 वर्षों की अवधि के लिए किस देश को सौंपी गई?
(a) रोमानिया
(b) भारत
(c) कोरिया गणराज्य
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 3 सितंबर, 2019 को बंगलुरू में विभिन्न देशों की निर्वाचन संस्थाओं के वैश्विक संगठन एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (AWEB) की महासभा की बैठक संपन्न हुई।
  • इस बैठक में 45 देशों के 110 से अधिक प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।
  • इस बैठक में एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज की अध्यक्षता आगामी 2 वर्षों की अवधि के लिए भारत को सौंपी गई।
  • इसके तहत भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इस संगठन के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
  • महासभा द्वारा दक्षिण अफ्रीका के निर्वाचन संगठन को उपाध्यक्ष और कोरिया गणराज्य की निर्वाचन संस्था को महासचिव पद की जिम्मेदारी देने से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की।
  • वर्ष 2017 में बुखारेस्ट में इस संगठन की महासभा की संपन्न बैठक में भारत को अगले अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया था।
  • उल्लेखनीय है कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को रोमानिया के निर्वाचन प्राधिकरण के सलाहकार आईएम रेदूलेस्कू ने ध्वज प्रदान कर इस संगठन का कार्यभार सुपुर्द किया।
  • भारत से पूर्व इस संगठन का अध्यक्ष रोमानिया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://eci.gov.in/files/file/10537-cec-sh-sunil-arora-assumes-chairmanship-of-association-of-world-election-bodies/

https://eci.gov.in/files/file/10529-eci-to-host-the-4th-general-assembly-of-association-of-world-election-bodies-a-web-at-bengaluru-india-to-take-over-as-a-web-chair-for-2019-21/