एसबीआई और पाइसालो डिजिटल लिमिटेड के बीच सह-उत्पत्ति ऋण समझौता

SBI and PAISALO

प्रश्न-एसबीआई और पाइसालो डिजिटल लिमिटेड ने किस प्रकार के व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए सह-उत्पत्ति ऋण समझौता किया?
(a) कृषि उद्यम
(b) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
(c) छोटे व्यवसाय
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल, 2019 को एसबीआई और पाइसालो डिजिटल लिमिटेड ने अपनी तरह के पहले सह-उत्पत्ति ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते का उद्देश्य कृषि, सूक्ष्म, लघु, मध्यम और छोटे उद्यमों को सशक्त बनाना है।
  • इसके माध्यम से ग्राहकों को ऋण टिकट उपलब्ध कराया जाएगा।
  • पूरे देश में ग्राहकों के लिए एक मंच तैयार करते हुए ऋण टिकटों को 10,000 रु. से 2 लाख रुपये तक मूल्य निर्धारित किया जाएगा।
  • पाइसालो डिजिटल लिमिटेड को वित्त वर्ष 2020 में 200000 ऋण आवेदनों का वितरण होने की उम्मीद है।

पाइसालों डिजिटल लिमिटेड-

  • पाइसालो डिजिटल लिमिटेड वर्ष 1992 से परिचालन में भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत एक महत्वपूर्ण गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है।
  • सुनील अग्रवाल इसके प्रबंध निदेशक हैं तथा सांतनु अग्रवाल इसके मुख्य नवोन्मेष अधिकारी हैं।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.)
  • 1 जुलाई, 1955 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गई, जिसमें 61.58% सरकार की हिस्सेदारी है।
  • यह सार्वजनिक क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय वैधानिक निकाय है। जिसका मुख्यालय मुंबई में है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.outlookindia.com/newsscroll/sbi-and-paisalo-digital-limited-enables-msme-segment-with-income-generation-loans-by-cooriginating-priority-sector-loans/1513079
https://www.paisalo.in/pdf/NSE_BSE_Reg_30_PAISALO_532900.pdf
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/sme-sector/sbi-and-paisalo-to-enable-msme-segment-with-income-generation-loans/articleshow/68777817.cms