एशेज सीरीज, 2017-18

Ashes 2017

प्रश्न-हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच संपन्न एशेज सीरीज, 2017-18 के संबंध में क्या सही नहीं है?
(a) यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत ली।
(b) यह सीरीज इंग्लैंड में आयोजित की गई थी।
(c) स्टीव स्मिथ को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
(d) एक एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 70वीं एशेज सीरीज, 2017-18 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में संपन्न। (23 नवंबर, 2017 से 8 जनवरी, 2018)
  • यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत ली।
  • सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन, दूसरा एडीलेड तथा तीसरा पर्थ में खेला गया। ये तीनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते।
  • मेलबर्न में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा जबकि सिडनी में खेला गया पांचवां टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने पारी एवं 123 रनों से जीता।
  • शृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट रहे।
  • आखिरी टेस्ट मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ के लिए’ पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) को चुना गया।
  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • सीरीज में सर्वाधिक रन स्टीम स्मिथ (7 पारियों में 687 रन) ने बनाए।
  • ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शृंखला में सर्वाधिक विकेट (9 परियों में कुल 23 विकेट) लिए।
  • किसी भी एशेज सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रहे।
  • इससे पूर्व बतौर कप्तान पूर्व खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन ने 9 पारियों में कुल 810 रन बनाए थे जो अब तक किसी भी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है।
  • मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए जो क्रिकेट के लंबे प्रारूप में इस मैदान में लगाया गया उनका चार टेस्ट मैचों में लगातार चौथा शतक रहा।
  • इससे पहले पूर्व खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन ने इस मैदान में चार टेस्ट मैचों में लगातार चार शतक लगाए थे।
  • ज्ञातव्य है कि एशेज सीरीज इंग्लैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज है।
  • अब तक कुल 70 एशेज सीरीज का आयोजन किया जा चुका है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 33 और इंग्लैंड ने 32 सीरीज जीती है जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही।

संबंधित लिंक
http://www.news18.com/cricketnext/news/ashes-steve-smith-equals-don-bradmans-record-with-mcg-ton-1618641.html
http://www.news18.com/cricketnext/news/smith-ends-with-second-highest-run-tally-in-an-ashes-series-only-behind-bradman-1625969.html
https://en.wikipedia.org/wiki/List_of_Ashes_series
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/batting/most_runs_career.html?id=11645;type=series
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/bowling/most_wickets_career.html?id=11645;type=series
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/series/1072264.html
https://www.jansatta.com/khel/ashes-2017-18-australia-smashes-england-4-0-steve-smith-holds-trophy/541682/