‘एशियाई सभ्यताओं के वैश्विक प्रभाव’

lobal influence of asian civilization forum
प्रश्न-हाल ही में ‘एशियाई सभ्यताओं के वैश्विक प्रभाव’ सम्मेलन का शुभारंभ कहां हुआ?
(a) टोकियो
(b) बैंकाक
(c) कोलम्बो
(d) बीजिंग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 15 मई, 2019 को ‘कॉन्फ्रेंस ऑफ डॉयलॉग ऑफ एशियन सिविलाइजेशन’ के उप मंच ‘एशियाई सभ्यताओं के वैश्विक प्रभाव’ सम्मेलन का शुभारंभ बीजिंग (चीन) में हुआ।
  • ‘एशियाई सभ्यताओं के वैश्विक प्रभाव मंच’ को ‘पीपुल रिपब्लिक ऑफ चाइना’ के राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाता है।
  • 47 एशियाई और अन्य आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
  • पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रशासन के उपाध्यक्ष फैन वीपिंग ने मंच के उद्घाटन समारोह की मेजबानी की।
  • इस मंच का उद्देश्य सांस्कृतिक आत्मविश्वास को मंजबूत करना, दुनिया के साथ एशियाई सभ्यताओं की समृद्ध उपलब्धियों को साझा करना तथा विभिन्न सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख को बढ़ावा देना है।
  • मंच का विषय ‘एशियन वैल्यूज फॉर द वर्ल्ड’ था, जहां विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों ने एशियाई सभ्यताओं के समृद्धि और समकालीन मूल्यों का पता लगाया तथा वैश्वीकरण के युग में एशियाई सभ्यता के नए मिशनों पर चर्चा की।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://global.chinadaily.com.cn/a/201905/16/WS5cdd0957a3104842260bc0d4.html

https://news.cgtn.com/news/3d3d514e356b6a4e34457a6333566d54/index.html