एन्नोर एल.एन.जी. इम्पोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन

Modi launches IOCL’s Ennore LNG terminal

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:-
(1) एन्नौर एल.एन.जी. टर्मिनल दक्षिण भारत के पूर्वी तट पर स्थित है।
(2) इस टर्मिनल में एल.एन.जी. के भंडारण एवं पुनः गैसीकरण की सुविधा है।
(3) इसकी क्षमता 5 मिलियन टन प्रतिवर्ष है।
(4) इस टर्मिनल का उद्देश्य भारत की ऊर्जा टोकरी में प्राकृतिक गैस के हिस्से को वर्ष 2030 तक 15 प्रतिशत करना शामिल है।
उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर निम्न में कौन-सा/से विकल्प सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 3 तथा 4
(d) सभी 1,2,3,4
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमिलनाडु के एन्नोर में भारतीय तेल निगम (IOC) के 5,150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार एल.एन.जी. आयात टर्मिनल का उद्घाटन किया गया।
  • यह आयातित एल.एन.जी. के भंडारण एवं पुनः गैसीकरण के लिए एक महत्वाकांक्षी टर्मिनल है।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय तेल निगम (IOC) ने अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी इंडियन आयल एल.एन.जी. प्राइवेट लिमिटेड आई.डी.एफ.सी. अल्टरनेटिव, तथा आई.सी.आई.सी.आई बैंक के माध्यम से इस परियोजना की शुरुआत की थी।
  • ध्यातव्य है कि 5 मिलियन टन प्रतिवर्ष क्षमता वाला यह द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) आयात टर्मिनल ‘कामराजार बंदरगाह’,एन्नौर तमिलनाडु में स्थित है।
  • उल्लेखनीय है कि ‘एन्नौर टर्मिनल’ दक्षिण भारत के पूर्वी तट पर स्थित भारत का प्रथम तथा देश का पांचवां एल.एन.जी. टर्मिनल है।
  • एन्नौर एल.एन.जी टर्मिनल देश की ऊर्जा टोकरी में प्राकृतिक गैस का हिस्सा वर्तमान के 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2030 तक 15 प्रतिशत करने की भारत की योजना है।
  • इस टर्मिनल से तमिलनाडु, कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति होगी।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/news/national/modi-launches-iocls-ennore-lng-terminal/article26448842.ece

https://in.reuters.com/article/india-lng-imports/indian-oil-to-receive-2nd-lng-cargo-for-new-lng-terminal-in-may-sources-idINL3N2110YF