एनसीजी विश्वम कैंसर केयर कनेक्ट का शुभारंभ

Launch of CNG Vishwam Cancer Care Connect
प्रश्न-17 सितंबर, 2019 को परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव और परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष डॉ.के.एन. व्यास ने कहां एनसीजी विश्वम कैंसर केयर कनेक्ट का शुभारंभ कहां पर किया?
(a) नई दिल्ली
(b) विएना
(c) मुंबई
(d) टेक्सास
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 17 सितंबर, 2019 को परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव और परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष डॉ. के.एन. व्यास ने विएना (ऑस्ट्रिया) में एनसीजी विश्वम कैंसर केयर कनेक्ट का शुभारंभ किया।
  • इसका शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के 63वें महाधिवेशन (16-20 सितंबर, 2019 के मध्य) से इतर एक कार्यक्रम में किया गया।
  • इसके आधार पर, टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) द्वारा राष्ट्रीय कैंसर ग्रिड (NCG) की स्थापना और प्रबंधन किया गया।
  • नेशनल कैंसर ग्रिड का उद्देश्य कैंसर के इलाज में असमानता को दूर करना है।
  • इसमें भारत से 183 हितधारक हैं और इसे कैंसर अस्पतालों और विदेशों के अन्य संबंधित संस्थानों के लिए खोला गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.dae.nic.in/?q=node/1309

https://www.biospectrumindia.com/news/79/14706/ncg-vishwam-cancer-care-connect-opens-in-vienna.html