एनबीसीसी-खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय में समझौता

NBCC - Agreement in Ministry of Sports and Youth Affairs
प्रश्न-सितंबर, 2019 में एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय के बीच कहां पर राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के परिसर के निर्माण हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) गुवाहाटी में
(b) इंफाल में
(c) ईटानगर में
(d) गंगटोक में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय के बीच मणिपुरर के इंफाल  में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के परिसर के निर्माण हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड इस राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के परिसर के निर्माण में परियोजना प्रबंधन परामर्श प्रदान करेगा।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत राशि 400 करोड़ रुपये होगी।

   लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/nbcc-bags-rs-400-cr-contract-to-develop-national-sports-university-in-imphal-119093001232_1.html