एचिम स्टेनर

UN CHIEF NAMES GERMANY'S ACHIM STEINER TO HEAD UNDP

प्रश्न-हाल ही में एचिम स्टेनर किस वैश्विक संगठन के प्रशासक नियुक्त किए गए?
(a) एफएओ
(b) यूएनडीपी
(c) डब्ल्यूएचओ
(d) यूनेस्को
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2017 को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने जर्मनी के एचिम स्टेनर (Achim Steiner) को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) का नया प्रशासक नियुक्त किया।
  • इस पद पर वह हेलेन क्लार्क का स्थान लेंगे।
  • इससे पूर्व एचिम स्टेनर संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) में कार्यरत थे।
  • यूएनडीपी गरीबी को कम करने, सामाजिक विकास में सुधार लाने और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने का कार्य करता है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क सिटी में है।

संबंधित लिंक
http://www.dailymail.co.uk/wires/afp/article-4406548/UN-chief-names-German-head-UNDP.html
http://www.radio.gov.pk/13-Apr-2017/un-chief-names-germany-s-achim-steiner-to-head-undp
http://ssc.undp.org/content/ssc/services/expo/2013/the_expo/highlevel_opening_ceremony/biography_achim_steiner.html
http://www.environewsnigeria.com/germany-accused-influencing-steiners-choice-new-undp-boss/