उत्तराखंड राज्य की प्रथम मानव विकास रिपोर्ट पर पहली कार्यशाला

प्रश्न-प्रारंभिक आकलन के अनुसार, मानव विकास सूचकांक में उत्तराखंड का कौन-सा जिला पहले स्थान पर है?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) ऊधमसिंह नगर
(d) नैनीताल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2019 को उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में राज्य की प्रथम मानव रिपोर्ट (HDR), स्टेक होल्डर और कंसलटेशंस की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • राज्य की मानव विकास रिपोर्ट को जिलों और शहरी ग्रामीण में सर्वेक्षण के आधार पर तैयार किया गया है।
  • मानव विकास सूचकांक का आकलन स्वास्थ्य, शिक्षा तथा जीवन स्तर के संबंधित सूचकों के आधार पर किया गया है।
  • इस रिपोर्ट के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, मानव विकास सूचकांक में तीन शीर्ष जिले देहरादून, हरिद्वार तथा ऊधमसिंह नगर हैं।
  • मानव विकास सूचकांक में सबसे अंतिम स्थान पर टिहरी गढ़वाल, चम्पावत और रुद्रप्रयाग जिले हैं।
  • लैगिंक विकास सूचकांक (GDI) में शीर्ष तीन जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग तथा बागेश्वर और अंतिम स्थान पर हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर जिला हैं।
  • बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) का आकलन जीवन स्तर, संपत्ति, आवास, घरेलू ईंधन, स्वच्छता, पेयजल, बिजली, संस्थागत प्रसव, शिक्षा, विद्यालय में उपस्थिति तथा विद्यालय में उपलब्धता के आधार पर किया गया है।
  • बहुआयामी गरीबी सूचकांक में शीर्ष 3 जिले चमोली, चम्पावत तथा पिथौरागढ़, जबकि अंतिम स्थान पर देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2798.pdf