उच्चतर शिक्षा मॉडल-RACE

RESOURCE ASSISTANCE FOR COLLEGES WITH EXCELLENCE (RACE)
प्रश्न-अगस्त, 2019 में किस राज्य की सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार एवं गुणवत्ता बनाए रखने हेतु रेस (RACE) नामक नया उच्चतर शिक्षा मॉडल लांच किया है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 6 अगस्त, 2019 को राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार एवं गुणवत्ता बनाए रखने हेतु रेस (RACE- Resource Assistance for Colleges With Excellence) नामक नया उच्चतर शिक्षा मॉडल लांच किया।
  • इसका उद्देश्य जिला स्तर पर सरकारी कॉलेजों के बीच संसाधनों की उपलब्धता को तर्कसंगत बनाना है।
  • इस मॉडल के तहत सुविधाओं के वितरण के लिए एक पूल बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से बुनियादी सुविधाओं की कमी वाले कॉलेज लाभान्वित होंगे।
  • नए मॉडल को अपनाने से सभी कॉलेजों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने का समान अवसर प्राप्त होगा।
  • यह मॉडल छोटे शहरों में स्थित उन कॉलेजों के लिए मददगार होगा जो प्राध्यापकों और बुनियादी ढांचे की कमी की समस्या का सामना कर रहें हैं।
  • नया मॉडल कॉलेजों की निर्णय लेने की शक्ति को प्रभावी रूप से विकेंद्रीकृत करेगा और उन्हें जिले के अंदर भौतिक एवं मानव संसाधनों को साझा करने हेतु प्रोत्साहित करेगा।
  • यह मॉडल (RACE) छोटे कॉलेजों को स्वायत्तता प्रदान करेगा एवं स्थानीय स्तर पर उनकी समस्याओं के समाधान खोजने में सहायता प्रदान करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.patrika.com/education-news/resource-assistance-and-college-with-excellence-center-will-be-started-4929410/