इस्राइलः एफएटीएफ (FATF) का 38वां सदस्य

प्रश्न-हाल ही में किस देश को ‘द फाइनेंसियल एक्सशन टॉस्क फोर्स’ (एफएटीएफ) का 38वां सदस्य बनाया गया है?
(a) जापान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) ईरान
(d) इस्राइल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2018 को इस्राइल को ‘द फाइनेंसियल एक्शन टॉस्क फोर्स’ (एफएटीएफ) का 38वां सदस्य बनाया गया है।
  • गौरतलब है, कि ‘द फाइनेंसियल एक्शन टॉस्क फोर्स’, मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और आतंकी वित्तपोषण (Terror Financing) के विरुद्ध कार्यरत एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय संगठन है।
  • इसी रिपोर्ट के अनुसार, मनी लॉड्रिंग और आतंकी वित्तपोषण के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने वाले भी शामिल है।
  • इस संगठन (एफएटीएफ) में शामिल सदस्य दुनिया भर के सबसे बड़े वित्तीय केंद्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक…

http://www.fatf-gafi.org/publications/fatfgeneral/documents/israel-fatf-member.html

https://www.calcalistech.com/ctech/articles/0,7340,L-3751765,00.html