इम्बेक्स, 2018-19

प्रश्न-जनवरी, 2019 में इम्बेक्स (IMBEX), 2018-19 द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास का आयोजन चंडी मंदिर मिलिट्री स्टेशन, चंडीगढ़ में किया गया। यह सैन्य अभ्यास किन दो देशों के मध्य सम्पन्न हुआ?
(a) भारत एवं श्रीलंका
(b) भारत एवं सिंगापुर
(c) भारत एवं म्यांमार
(d) भारत एवं थाईलैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में भारत एवं म्यांमार के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास का दूसरा संस्करण ‘इम्बेक्स’ (IMBEX), 2018-19’ का आयोजन चंडीमंदिर मिलिट्री स्टेशन, चंडीगढ़ सम्पन्न हुआ।
  • इस संयुक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में भागीदारी के लिए म्यांमार प्रतिनिधिमंडल को प्रशिक्षित करना है।
  • इस अभ्यास में म्यांमार सेना के 15 तथा भारतीय सेना के 15 अधिकारी भाग ले रहे हैं जो इस दौरान संयुक्त रूप से प्रशिक्षण लिया।
  • इस अभ्यास के दौरान संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में सेवा के लिए सदस्य राष्ट्रों की टुकड़ी द्वारा आवश्यक रणनीति, प्रक्रियाओं, विशेषज्ञता और कार्यप्रणाली पर म्यांमार सेना को प्रशिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.defencenews.in/article/India-Myanmar-joint-training-exercise-begins-in-Chandimandir-582623
https://southasiamonitor.org/news/india-myanmar-exercise-for-un-peacekeeping/un-watch/28795
https://www.business-standard.com/article/news-ians/india-myanmar-begin-army-exercise-for-un-peacekeeping-119011400755_1.html
https://defenceaviationpost.com/india-myanmar-joint-training-exercise-begins-in-chandimandir/