इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान का शुभारंभ

प्रश्न-8 मार्च, 2019 को किसने इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान का शुभारंभ किया?
(a) वेंकैया नायडू
(b) डॉ. हर्षवर्धन
(c) नितिन गडकरी
(d) रामनाथ कोविंद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

    null
  • 8 मार्च, 2019 को केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इंडिया एक्शन कूलिंग प्लान का शुभारंभ किया।

   उद्देश्य- पर्यावरण और सामाजिक-आर्थिक फायदों को सुरक्षित रखने के लिए दोनों के बीच तालमेल बनाना।

  • इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान का लक्ष्य निम्नलिखित है-

(i) वर्ष 2037-38 तक सभी सेक्टरों में कूलिंग की मांग को 20 से 25 प्रतिशत घटाना

(ii) वर्ष 2037-38 तक रेफ्रिजरेटर की मांग को 25 से 30 प्रतिशत घटाना।

(iii) वर्ष 2037-38 तक कूलिंग एनर्जी की मांग को 25 से 40 प्रतिशत घटाना।

(iv) कूलिंग और उससे जुड़े क्षेत्रों को राष्ट्रीय विज्ञान और तकनीकि कार्यक्रम के तहत अनुसंधान के लिए प्रमुख क्षेत्र के रूप में पहचान दिलाना।

(v) स्किल इंडिया मिशन के साथ तालमेल कर वर्ष 2022-23 तक इस क्षेत्र में 100,000 सर्विसिंग टेक्निशियन को ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट देना।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1568328

https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/india-cooling-action-plan-launched-all-about-it-1474037-2019-03-09