इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस-हैदराबाद

Indian School of Business ranks 7th in Forbes' 'Best Business Schools 2019'
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हाल ही में फोर्ब्स द्वारा बेस्ट एमबीए (एक वर्षीय) बिजनेस स्कूल-2019 रैंकिंग की घोषणा की गई।
(ii) इसमें इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस-हैदराबाद को वैश्विक स्तर पर सातवां तथा एशिया में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
(iii) फोर्ब्स द्वारा बिजनेस स्कूलों की रैंकिंग की घोषणा प्रत्येक दो वर्ष में की जाती है।
(iv) फोर्ब्स की इस सूची में प्रथम स्थान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट, स्विट्जरलैंड को प्राप्त हुआ है।
उपरोक्त में सत्य कथन है/हैं-

(a) केवल (i)
(b) केवल (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 15 सितंबर, 2019 को अमेरिकी व्यापारिक पत्रिका फोर्ब्स द्वारा एमबीए (एक वर्षीय) बेस्ट बिजनेस स्कूल-2019 रैंकिंग जारी की गई।
  • फोर्ब्स की इस सूची के प्रथम स्थान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट, स्विट्जरलैंड को प्राप्त हुआ है।
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस-हैदराबाद को इस सूची में सातवां तथा एशिया में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
  • गौरतलब है कि फोर्ब्स द्वारा बिजनेस स्कूलों की रैंकिंग की घोषणा प्रत्येक दो वर्ष में की जाती है।
  • इस सूची में दूसरा स्थान इनसीड तथा तीसरा स्थान जी बिजनेस स्कूल, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ है।
  • ध्यातव्य है कि इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस-हैदराबाद की स्थापना 1999 में निजी बिजनेस स्कूल की श्रेणी में किया गया था।
  • यह भारत में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय बिजनेस स्कूल है जहां प्रबंधन में परास्नातक, पोस्ट-डाक्टरेट कार्यक्रम के साथ ही व्यावसायिक अधिशासी के लिए शिक्षा कार्यक्रम का संचालन किया जाता है।
  • गौरतलब है कि हैदराबाद के अलावा भारत का दूसरा बिजनेस स्कूल मोहाली में स्थित है।
  • इसके साथ ही फोर्ब्स द्वारा बेस्ट संस्था (दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम) की सूची जारी किया है जिसमें लंदन कॉलेज को प्रथम, एचईसी-पेरिस को द्वितीय तथा आईईएससी-स्पेन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके अतिरिक्त फोर्ब्स द्वारा सर्वोच्च घरेलू संस्थान की सूची जारी किया है जिसमें प्रथम स्थान शिकागो (बूथ), द्वितीय स्थान स्टैम्फोर्ड को तथा तृतीय स्थान नार्थ वेस्टन (केलाग) को प्राप्त हुआा है।
  • फोर्ब्स द्वारा जारी घरेलू संस्थान में केवल यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के विभिन्न राज्यों में स्थित संस्थाओं को शामिल किया गया है।
  • गौरतलब है कि दो वर्षीय एमबीए संस्थानों की सूची घरेलू संस्थानों की सूची में कोई भी भारतीय संस्था शामिल नहीं है।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/latest/trends/forbes-ranks-indian-school-of-business-isb-in-best-business-schools-2019-global-list-mba-management-school/story/380086.html