आसियान-भारत के वरिष्ठ अधिकारियों की 21वीं बैठक

प्रश्न-आसियान-भारत के वरिष्ठ अधिकारियों की 21वीं बैठक कहां आयोजित की गई?
(a) नई दिल्ली
(b) बैंकॉक
(c) मनीला
(d) जकार्ता
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • आसियान-भारत के वरिष्ठ अधिकारियों की 21वीं बैठक का आयोजन नई दिल्ली में 11-12 अप्रैल, 2019 तक हुआ।
  • इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के विजय ठाकुर सिंह एवं थाईलैंड के बुसया माथेलिन ने की।
  • इस बैठक में भारत-आसियान के रणनीतिक सहभागिता एवं भविष्य के कार्यक्रमों के साथ-साथ राजनीतिक सुरक्षा, आर्थिक एवं सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर सहयोग की प्रगति का मूल्यांकन भी किया गया।
  • इस बैठक में आसियान-भारत स्मारक (Commemorative) शिखर सम्मेलन, 2018 में तय किए गए समुद्रीय सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की। इस संदर्भ में ‘ब्लू इकोनॉमी’ के उप-क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी।
  • बैठक में अक्षय ऊर्जा में सहयोग करने एवं वर्ष 2019 में अक्षय ऊर्जा पर एक आसियान-भारत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
  • इस परियोजना हेतु ‘द इनर्जी एंड रिर्सोस इंस्टीट्यूट’ (TERI) एवं ‘आसियान सेंटर फॉर इनर्जी’ (ACE) भागीदार होंगे।
  • आसियान-भारत सहभागिता का कार्यान्वयन ‘शांति, प्रगति और साझी समृद्धि’ हेतु आसियान-भारत सहभागिता लागू करने हेतु कार्य योजना (2016-20) के तहत किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31216/21st+ASEANIndia+Senior+Officials+Meeting

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/india-asean-vow-to-step-up-ties-in-maritime-sector-boost-connectivity/articleshow/68861447.cms