आलोक वर्मा

प्रश्न-केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक का चयन करने वाली उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति में शामिल होते हैं-
(a) प्रधानमंत्री
(b) नेता प्रतिपक्ष
(c) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 जनवरी, 2019 को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने आलोक कुमार वर्मा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक के रूप में बहाल कर दिया है।
  • खंडपीठ ने कहा कि सीबीआई निदेशक का चयन एवं नियुक्ति करने वाली उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की जांच के निष्कर्षों आधार पर अलोक कुमार वर्मा से संबंधित निर्णय करेगी।
  • सीबीआई निदेशक का चयन करने वाली उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति में प्रधानमंत्री, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और नेता प्रतिपक्ष शामिल होते हैं।
  • ध्यातव्य है कि 23 अक्टूबर, 2018 को केंद्र सरकार ने अलोक कुमार वर्मा को उनके अधिकार छीनकर उन्हें छुटटी पर भेज दिया था।
  • आलोक कुमार वर्मा ने केंद्र सरकार के उक्त आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी।
  • उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति ने पुनः 10 जनवरी को 2-1 से निर्णय लेते हुए श्री आलोक को पुनः उनके पद से हटा दिया।
  • इसके बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री आलोक ने अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/alok-verma-resigns-says-he-be-deemed-superannuated/article25970116.ece