आतंकवाद के विरूद्ध इस्लामी सैन्य गठबंधन

Islamic military alliance to fight terrorism

प्रश्न-15 दिसंबर, 2015 को सऊदी अरब ने आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए कितने मुस्लिम देशों के साथ गठबंधन बनाने की घोषणा की है?
(a) 34
(b) 32
(c) 33
(d) 30
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर, 2015 को आतंकवाद से लड़ने के लिए सऊदी अरब ने 34 मुस्लिम देशों का एक आतंकवाद के विरूद्ध इस्लामी सैन्य गठबंधन (Islamic Military Alliance to fight terrorism) बनाने की घोषणा की है।
  • इस गठबंधन का संचालन केंद्र सऊदी अरब की राजधानी रियाद में स्थापित किया जाएगा।
  • इस गठबंधन के 34 देशों का विवरण इस प्रकार है-सऊदी अरब, बहरीन, बांग्लादेश, बेनिन, चाड, कॉमरोस, जिबूती, मिस्र, गैबॉन, गिनी, आइवरी कॉस्ट, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, लीबिया, मलेशिया, मालदीव, माली, मोरक्को, मॉरितानिया, नाइजर, नाइजेरिया, पाकिस्तान, फिलीस्तीन, कतर, सेनेगल, सियरा लियॉन, सोमालिया, सुडान, टोगो, ट्यूनिशिया, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात तथा यमन।
  • शिया बहुल इरान, ईराक, सीरिया इस सैन्य गठबंधन के अंग नहीं है।
  • गठबंधन इस्लामिक स्टेट सहित अन्य आंतकी गुटों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mofa.gov.sa/sites/mofaen/ServicesAndInformation/news/GovernmentNews/Pages/ArticleID201512159481880.aspx
https://www.washingtonpost.com/news/worldviews/wp/2015/12/17/saudi-arabias-islamic-military-alliance-against-terrorism-makes-no-sense/