आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स

प्रश्न-22 फरवरी, 2019 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ‘आईसीआईसीआई एकेउमी फॉर स्किल्स’ के नए केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र उत्तराखंड में कहां स्थापित किया गया है?
(a) हरिद्वार
(b) ऊधमसिंह नगर
(c) देहरादून
(d) मसूरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2019 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स (ICICI Academy for Skills) के नए केंद्र का उद्घाटन किया।
  • इस केन्द्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को मुफ्त में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • यह आईसीआईसीआई का उत्तराखंड में पहला और देश में स्थापित 25 वा केंद्र है।
  • इस कौशल केंद्र में 3 माह की अवधि तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • इस केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु न्यनतम कक्षा 10 पास 18-30 आयु वग्र के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवा पात्र होंगे।
  • आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2020 तक 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2831.pdf