आईआरसीटीसी-केएसटीडीसी में समझौता

प्रश्न-19 नवंबर, 2019 को भारतीय रेल खान-पान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) और कर्नाटक राज्य पर्यटन निगम (केएसटीडीसी) के बीच किस रेलगाड़ी के संचालन और प्रचार हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) महाराजा एक्सप्रेस
(b) फेयरी क्वीन
(c) गोल्डन चैरियट
(d) रॉयल ओरिएन्ट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 19 नवंबर, 2019 को भारतीय रेल खान-पान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) और कर्नाटक राज्य पर्यटन निगम (केएसटीडीसी) के बीच गोल्डन चैरियट ट्रेन के संचालन और प्रचार हेतु नई दिल्ली में समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • कर्नाटक राज्य पर्यटन निगम (केएसटीडीसी) शीघ्र ही इस रेलगाड़ी का परिचालन आईआरसीटीसी को सुपुर्द करेगा।
  • आईआरसीटीसी केरल के पर्यटन स्थलों के अनुरूप इस रेलगाड़ी के परिचालन समय और ठहराव वाले स्थानों में परिवर्तन किया जा रहा है।
  • इसमें बांदीपुर, मैसूर, हालीबीड चिकमंगलूर, हम्पी, बीजापुर और गोवा जैसे पर्यटन स्थलों को जोड़ने का प्रस्ताव भी है।
  • आईआरसीटीसी इस रेलगाड़ी की आंतरिक साज-सज्जा में परिवर्तन करने के बाद इसका परिचालन मार्च, 2020 से शुरू करेगा।
  • गोल्डन चैरियट ट्रेन संपूर्ण दक्षिण भारत की पहली और एकमात्र लक्जरी गाड़ी है।
  • इस रेलगाड़ी का परिचालन वर्ष 2008 में प्रारंभ हुआ था।
  • यह कर्नाटक सरकार और भारतीय रेल का एक संयुक्त उपक्रम है।
  • आईआरसीटीसी महाराजा एक्सप्रेस लक्जरी रेलगाड़ी का भी संचालन करती है।
  • इसका परिचालन वर्ष 2010 में प्रारंभ किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-cm/irctc-mou-with-kstdc-an-important-step-towards-the-prime-minister-s-vision-to-promote-tourism-in-india-ministry-of-railways-119112000201_1.html