अमेरिका में भारत के नए राजदूत

प्रश्न-20 दिसंबर, 2018 को केंद्र सरकार ने किसे अमेरिका में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया?
(a) नवतेप्न सरना
(b) हर्षवर्धन शृंगला
(c) रीवा गांगुली दास
(d) राजेश वर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2018 को केंद्र सरकार ने भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हर्षवर्धन शृंखला को अमेरिका में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया।
  • वह भारतीय विदेश सेवा के वर्ष 1984 बैच के अधिकारी हैं।
  • वर्तमान में वह बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त हैं।
  • इस पद पर वह नवतेज सरना का स्थान लेंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.indiatoday.in/india/story/harsh-varhan-shringla-appointed-new-indian-ambassador-to-us-1413550-2018-12-20
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30794/Harsh+Vardhan+Shringla+appointed+as+the+next+Ambassador+of+India+to+the+United+States+of+America
https://indianexpress.com/article/india/harsh-vardhan-shringla-appointed-new-indian-ambassador-to-us-5502166/