अनुच्छेद 311

प्रश्न-अप्रैल‚ 2021 में किस केंद्रशासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने पहली बार अनुच्छेद 311 का उपयोग करते हुए एक सरकारी कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) लद्दाख
(c) पुडुचेरी
(d) लक्षद्वीप
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल‚ 2021 में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहली बार अनुच्छेद 311 का उपयोग करते हुए एक सरकारी कर्मचारी को बर्खास्त किया गया।
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत संघ या राज्य के अधीन कार्यरत सरकारी कर्मचारी को उनके पद से बर्खास्त करने‚ हटाने अथवा रैंक कम करने से संबंधित प्रावधान शामिल हैं‚ यद्यपि ऐसा केवल उपयुक्त जांच के बाद ही किया जा सकता है।
  • अनुच्छेद 311 उन कर्मचारियों को सुनवाई का स्पष्ट अधिकार प्रदान करता है‚ जिनके विरुद्ध इस अनुच्छेद को लागू किया गया है।
  • किंतु नवीनतम मामले में उपराज्यपाल द्वारा अनुच्छेद 311 की धारा‚ 2 (c) लागू की गई है‚ जो कि जांच और सुनवाई की शर्त की अनिवार्यता को खत्म कर देती है‚ यदि राष्ट्रपति या राज्यपाल इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि राष्ट्र की सुरक्षा के हित में इस तरह की जांच करना समीचीन नहीं है।
  • ऐसी स्थिति में उस सरकारी कर्मचारी को बिना किसी सुनवाई के ही बर्खास्त किया जा सकता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newindianexpress.com/nation/2021/may/03/jammu-and-kashmir-government-sacks-teacher-without-holding-inquiry-2297763.html