अधिकृत वर्ल्ड स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर

Dr. Mahendra Nath Pandey unveils plan to set up 14 Authorized World Skills India
प्रश्न- 15 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र हेतु भारत के 9 शहरों में 14 अधिकृत वर्ल्ड स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर (AWSITC) शुरू करने की घोषणा की। इन 9 शहरों में विकल्प में कौन-सा शहर शामिल नहीं है?
(a) चेन्नई
(b) पुणे
(c) शिलांग
(d) गुवाहाटी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 15  अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र हेतु भारत के 9 शहरों में 14 अधिकृत वर्ल्ड स्किल इंडिया सेंटर (AWSITC) शुरू करने की घोषणा की।
  • इन 9 शहरों में चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई, पुणे, शिलांग एवं त्रिवेंद्रम शामिल हैं।
  • इस सेंटर का उद्देश्य उम्मीदवारों लाभकारी ढंग से कार्य करने हेतु राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के संदर्भ में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करना है।
  • इन नए संस्थानों में मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में विश्व कौशल और भारत की कौशल में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु उम्मीदवारों को अत्याधुनिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • यह सेंटर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल काउंलिस (एमईएससी) की साझेदारी में स्थापित किए जाएंगे।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्योगों से जुड़े एनएसएफक्यू स्तर के अनुसार तैयार किए जाएंगे और सभी उम्मीदवारों को चालू परियोजनाओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • इन सेंटरों पर ग्राफिक डिजाइन तकनीक, 3 डी डिजिटल गेम और प्रिंट मीडिया प्रौद्योगिकी पर 9 माह से 36 माह की अवधि का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम पेश किया जाएगा।
  • यह घोषणा मंत्री महोदय ने हाल ही में कजान में संपन्न विश्व कौशल प्रतियोगिता के कुछ विजेताओं को सम्मानित किए जाने हेतु आयोजित कार्यक्रम में की।
  • कजान में इस वर्ष द्विवार्षिक विश्व कौशल प्रतियोगिता में 48 सदस्यीय भारतीय टीम ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण, एक रजत, 2 कांस्य पदक के अतिरिक्त उत्कृष्टता के लिए 15 पदक जीते।
  • इस कार्यक्रम में कजान में ग्राफिक डिजाइन श्रेणी में कांस्य पदक विजेता श्वेता रतनपुरा और उनके गुरु सतीश नारायण को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • 3डी गेम आर्ट में उत्कृष्टता के लिए पदक जीतने वाले निधिन प्रेम और उनके संरक्षक प्रदीप कुमार को 50,000 रुपये और टेक्नोलॉजी श्रेणी में श्रेनिक गागुले और उनके गुरु समीर प्रभु को 11वीं रैंक प्राप्त करने के लिए 20-20 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • अगली विश्व कौशल प्रतियोगिता शंघाई, चीन में आयोजित की जाएगी।
  • नए स्थापित सेंटरों में भविष्य की विश्व कौशल प्रतियोगिता के चैंपियनों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193817

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1588206