अटल समुदाय नवाचार केंद्र कार्यक्रम

Atal Innovation Mission (AIM) launches Atal Community Innovation Centre (ACIC) Program
प्रश्न-31 जुलाई, 2019 को शुरू किए गए अटल समुदाय नवाचार केंद्र (ACIC) कार्यक्रम के तहत देश के अल्पविकसित कितने जिलों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा?
(a) 385 से अधिक
(b) 425 से अधिक
(c) 480 से अधिक
(d) 484 से अधिक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 31 जुलाई, 2019 को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में अटल समुदाय नवाचार केंद्र (Atal Community Innovation Centre) कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • यह कार्यक्रम भारत में नवाचार को बढ़ावा देने हेतु नीति आयोग की प्रमुख पहल अटल नवाचार मिशन (AIM: Atal Innovation Mission) के तहत शुरू किया गया है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के अल्पविकसित क्षेत्रों में सामुदायिक नवाचारों को बढ़ावा देना है।
  • इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्रालय की बड़ी भागीदारी होगी, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कोष से संसाधनों को जुटाना शामिल है।
  • इस नई पहल से टियर-2, टियर-3 शहरों, स्मार्ट शहरों, आकांक्षी जिलों, पूर्वोत्तर, जम्मू-कश्मीर, भारत के ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों तथा टियर-1/मेट्रो शहरों के अल्पविकसित क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवाओं एवं अनुसंधान- कर्ताओें को नए अवसर प्राप्त होंगे।
  • अटल नवाचार समुदाय केंद्र (ACIC) कार्यक्रम के तहत देश के अल्पविकसित 484 से अधिक जिलों पर विशेष ध्यान केंद्रित (Focus) किया जाएगा।
  • धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, नवाचार के माध्यम से भारत वर्ष 2024-25 तक 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192410