अंतरिक्ष स्थितिपरक जागरूकता नियंत्रण केंद्र

प्रश्न-2 अगस्त, 2019 को ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कहां पर ‘अंतरिक्ष स्थितिपरक जागरूकता नियंत्रण केंद्र’ का शिलान्यास किया?
(a) बंगलुरू में
(b) चेन्नई में
(c) हैदराबाद में
(d) विशाखापत्तनम में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 अगस्त, 2019 को पीण्या, बंगलुरू में इसरो के अध्यक्ष डॉ. के. शिवन ने ‘अंतरिक्ष स्थितिपरक जागरूकता नियंत्रण केंद्र’ (Space Situational Awareness Control Centre) का शिलान्यास किया।
  • यह केंद्र अंतरिक्ष में बढ़ते हुए मानव-जनित कचरे (Space Debris) से भारतीय अंतरिक्षीय संपत्तियों की सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों को संचालित करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि अंतरिक्ष में मानवर्निमित मलबे में निरंतर वृद्धि तथा कार्यशील उपग्रहों से टक्कर के बढ़ते खतरे के कारण ‘अंतरिक्ष स्थितिपरक जागरूकता एवं प्रबंधन’ (SSAM) अंतरराष्ट्रीय महत्व का क्षेत्र बन चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.isro.gov.in/update/03-aug-2019/foundation-stone-of-space-situational-awareness-control-centre-chairman-isro
https://www.indiatoday.in/science/story/isro-to-build-centre-to-protect-high-value-space-assets-1576889-2019-08-03
https://www.business-standard.com/article/current-affairs/isro-to-set-up-new-centre-to-protect-indian-satellites-119080300820_1.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/science/isro-to-build-centre-to-protect-high-value-space-assets/articleshow/70513851.cms