अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार, 2020

प्रश्न-13 नवंबर, 2020 को किड्स राइट फाउंडेशन द्वारा किसे वर्ष 2020 के अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) सादत रहमान
(b) ग्रेटा थुनबर्ग
(c) नेहा शर्मा
(d) लीना दावलुरी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 नवंबर, 2020 को किड्स राइट फाउंडेशन द्वारा बांग्लादेश के सादत रहमान को वर्ष 2020 के अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार (International Children’s Peace Prize) से सम्मानित किया गया।
  • उन्हें यह पुरस्कार साइबरबुलिंग (Cyber Bullying) को रोकने के लिए उनके द्वारा स्थापित सामाजिक संगठन और मोबाइल ऐप ‘Cyber Teens’ को विकसित करने में उनकी भागीदारी के लिए प्रदान किया गया।
  • उनको यह पुरस्कार नीदरलैंड्स में आयोजित एक समारोह में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई द्वारा प्रदान किया गया।
  • उन्हें 42 देशों से मिले 142 आवेदकों में से चुना गया।
  • यह पुरस्कार किड्स राइट फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2005 से प्रदान किया जा रहा है।
  • इसकी स्थापना इसी वर्ष रोम (इटली) में आयोजित नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के शिखर सम्मेलन में की गई थी।
  • यह पुरस्कार किसी असाधारण बच्चे को प्रदान किया जाता है, जिसके साहसी एवं उल्लेखनीय कार्यों से दुनिया भर के बच्चों के अधिकारों में सुधार लाने में सहायता प्राप्त होती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/international/bangladeshi-teen-wins-international-children%E2%80%99s-peace-prize