अंतरराष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन-2018

International Dam Safety Conference - 2018

प्रश्न-23-24 जनवरी, 2018 के मध्य ‘अंतरराष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) त्रिवेंद्रम
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) रांची
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23-24 जनवरी, 2018 के मध्य ‘अंतरराष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन’ (International Dam Safety Conference) का आयोजन तिरुवनंतपुरम, केरल में किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय जल आयोग द्वारा केरल जल संसाधन विभाग (KWRD), केरल राज्य बिजली बोर्ड, कालीकट स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एवं त्रिवेंद्रम स्थित अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सहयोग से किया जा रहा है।
  • केरल के मुख्यमंत्री पीनारई विजयन ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की।
  • गौरतलब है कि बांध सुरक्षा सम्मेलनों का आयोजन झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु एवं उत्तराखंड के सात राज्यों में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही ‘बांध सुरक्षा पुनर्वास एवं उन्नयन परियोजना’ (DRIP) के तहत वार्षिक समारोहों के रूप में किया जाता है।
  • 2100 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 2012 में आरंभ विश्व बैंक समर्थित इस परियोजना का लक्ष्य पुराने बांधों का पुनर्वास करना है।
  • उल्लेखनीय है कि त्रिवेंद्रम (केरल) में आयोजित होने वाले आगामी सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के 550 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1517399
https://www.damsafety.in/idsc2018/