अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन, 2018

International Dharma-Dhamma Conference

प्रश्न-11-13 जनवरी, 2018 के मध्य अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) कुशीनगर
(b) लुम्बिनी
(c) राजगीर
(d) सारनाथ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11-13 जनवरी, 2018 के मध्य चौथे अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का आयोजन राजगीर (बिहार) में किया जा रहा है।
  • मुख्य विषय-‘‘State and Social Order in Dharma Dhamma Traditions”।
  • इस सम्मेलन का आयोजन धर्म और समाज अध्ययन केंद्र, इंडिया फाउंडेशन और विदेश मंत्रालय के सहयेाग से नालंदा विश्वविद्यालय कर रहा है।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत और विदेश के शिक्षा विदों तथा नीति निर्माताओं को ऐसा अवसर प्रदान करना है जिसमें वे अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकें।

संबंधित लिंक
https://www.facebook.com/events/1148428655291751/
https://timesofindia.indiatimes.com/india/president-kovind-to-inaugurate-international-dharma-dhamma-conference-at-bihars-rajgir-on-january-11/articleshow/62447745.cms