अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस

International Day for the Eradication of Poverty
प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 17 अक्टूबर
(b) 15 अक्टूबर
(c) 10 अक्टूबर
(d) 12 अक्टूबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 17 अक्टूबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस’ (Internationl Day for the Eradication of Poverty) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) है-‘‘गरीबी खत्म करने के लिए बच्चों, उनके परिवारों और समुदायों के साथ मिलकर कार्य करना’ (Acting Together to Empower Children, their families and Communities to End Poverty)।
  • इसका उद्देश्य-विश्व समुदाय में गरीबी दूर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 22 दिसंबर, 1992 को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/events/povertyday/

https://www.timeanddate.com/holidays/un/international-day-for-poverty-eradication